"गांव मे जब लोग रजाई ओड के सोते है वही सुबह 4 बजे पंचायतकर्मी नल चलाता है- श्री शुक्ला"




मंदसोर के कचनारा मे पंचायत कर्मचारियों का सम्मेलन हुआ आयोजित



मंदसोर- प्रदेश कि पंचायतो मे सेवा देने वाले कर्मचारीयो का काम किसी
तपस्या से कम नही है । जब इस कडकडाती ठंड मे गांव मे सुबह 5 बजे लोग रजाई ओड के सोते हे उस समय नलचालक गांव मे पेयजल पहुंचाने का काम करता है । हम पंचायत मे काम करने वाले कर्मचारियों को सरकार से हर संभव सुविधाएं मुहैया करवाऐगे । इतना ही नही पंचायत कर्मीयो को सुरक्षा प्रदान करना उनका वेतन हर महिने कि 5 तारीख को उनके खाते मे आऐ आदी सभी सुविधाएं पंचायत कर्मीयो को मिले  इसके लिऐ प्रयास करेगे ।   उक्त बात पंचायत सेवा कर्मचारी संगठन के प्रातांध्यक्ष आर.पी.शुक्ला ने मंदसोर मे आयोजित कर्मचारी संगठन के सम्मेलन मे कही । रविवार को मंदसोर जिले के कचनारा बाबा रामदेव मंदीर परिसर मे पंचायत कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित हुआ । आयोजन मे संगठन के प्रातांध्यक्ष आर.पी.शुक्ला,विशेष अतिथी अशोक मालवीय,कमलेश पापरीवाल,दशरथ सिग्गा,अभय जैन,केदार परिहार,देवरामसिंदे, कैलाश विरपराजी,मनोहर  शर्मा,मुन्ना यादव,दिनेश
दशोदी उपस्थित हुऐ । सभी उपस्थित अतिथीयो का स्वागत संगठन के प्रदेश महासचिव रामचंद्र मालवीय,मंदसोर जिला अध्यक्ष दिनेश डांगी ओर प्रहलाद मीणा, रईस खां,मुकेश पाटीदार,भुवानिराम मेघवाल,गंगाराम कुमावत,देविलाल ड,आजाद हुसैन,रामनारायण धाकड,भंवरसिंह,मानसिंह गुर्जर,नरसिंह शर्मा,मुकेश घावरी,दिनेश बैरागी आदी  ने किया । आयोजन मे बडी संख्या मे जिले के पंचायत कर्मी उपस्थित हुऐ । कार्यक्रम का संचालन जयंतीलाल उपाध्याय ने किया । अंत मे आभार अभय जैन ने माना ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form